राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम हुए भीषण आतंकवादी विस्फोट को लेकर ईरान ने 72 घंटे पर दूसरी बार सख्त प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। ईरान का यह सख्त संदेश ईरान से लेकर अमेरिका तक के लिए कड़ा संदेश है। साथ ही ईरान और भारत की मजबूत दोस्ती का प्रतीक भी है।
ईरान ने दिल्ली हमले के बाद दी थी ये प्रतिक्रिया
भारत स्थित ईरानी दूतावास ने सोमवार को दिल्ली में हुए हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि, “इस्लामी गणराज्य ईरान का भारत स्थित दूतावास दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना में कई भारतीय नागरिकों की मौत होने और घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त करता है। साथ ही भारत की सरकार एवं जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। दूतावास पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और उनके लिए धैर्य एवं सांत्वना की कामना करता है, साथ ही इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।”
72 घंटे में दूसरी बार दी तीखी प्रतिक्रिया
ईरान ने दिल्ली हमले के बाद 72 घंटे के भीतर अपनी दूसरी प्रतिक्रिया भी दी। इस बार ईरान की प्रतिक्रिया काफी सख्त और संदेशात्मक रही। ईरान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “भारत स्थित इस्लामी गणराज्य ईरान का दूतावास एक बार फिर नई दिल्ली के लालकिला क्षेत्र के पास हुए आतंकवादी कार विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। दूतावास सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।”
News Wani
