Breaking News

दो किसानों के घर का ताला तोड़कर चौदह लाख के जेवरात चोरी

– दो दिन पहले दो घरों में और हुई थी चोरी, ग्रामीणों में दहशत
– घटनास्थल में जांच-पड़ताल करती पुलिस।
फतेहपुर। औंग कस्बा में रविवार की मध्य रात्रि दो किसानों के घर से चौदह लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दो दिन पहले ही थाना क्षेत्र के सगुनापुर गांव में दो घरों में और चोरी हुई थी। पुलिस अभी उस चोरी की घटना में चोरों की तलाश कर रही थी कि थाना क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर ही दो घरों में और चोरी की घटना ने पुलिस को चुनौती दिया है। अब थाना पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना औंग कस्बे में स्थित दीपक के घर की है। जहां चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद, लकड़ी के दरवाजे के पास रखी चाबी का उपयोग कर अंदर प्रवेश किया और तीन बक्सों से कीमती सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोरी के समय गृहस्वामी सुमन अपने पुत्र दीपक पटेल के साथ 100 मीटर दूर दूसरे घर में सो रहे थे, जबकि उनका दूसरा पुत्र विवेक फैक्ट्री में ड्यूटी पर था। सोमवार सुबह जब परिजन दूसरे घर से अपने मुख्य घर पहुंचे तो उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर देखने पर सामान बिखरा हुआ था और दरवाजे खुले थे, जिससे चोरी का पता चला। परिजनों ने तत्काल पीआरबी पुलिस को 112 डायल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। गृहस्वामी के पुत्र दीपक पटेल ने बताया कि करीब दस लाख रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं। चोरी के दौरान चोरों ने पड़ोसियों के घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी बंद कर दी ताकि कोई बाहर न आ सके। दूसरी घटना में चोरों ने औग कस्बे के ही आदर्श जनता इंटर कालेज जाने वाले मार्ग में चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। राजेंद्र उर्फ राजू के घर से चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी और बक्से व बेड को खंगालकर सोने चांदी के करीब चार लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। राजेंद्र अपनी मां चुनकी देवी को लेकर कानपुर अस्पताल इलाज के लिए गया था। घर में कोई न होने की वजह से सन्नाटे का लाभ चोरों ने उठाया और शातिर अंदाज में माल ले उड़े। दो दिन पहले ही औग थाना के सगुनापुर गांव में दो घरों से भी लाखों की नगदी और जेवरात चोरी हुए थें। चोरी की बढ़ती घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। औंग थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। दोनों घटनाएं एक ही एंगल से हुई है। सीसीटीवी फुटेज के लिए कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

युवा नेतृत्व को मजबूत बनाने के लिए हुआ प्रशिक्षण

– बाल विवाह, बाल श्रम समेत अन्य विषयों पर प्रतिभागियों को किया जागरूक –  प्रशिक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *