(फतेहपुर) : थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में सुबह कोठरी में एक महिला संदिग्ध हालात में जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गई। धुआं देखकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो महिला की मौत हो चुकी थी। दुखद खबर पाकर पहुंचे मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि दहेज में एक लाख रुपये न देने पर ससुरालीजनों ने बेटी को ¨जदा जलाकर मार डाला। हालांकि इलाकाई पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
बहरामपुर गांव निवासिनी 30 वर्षीय कंचन देवी पत्नी जितेंद्र मोदनवाल सुबह को कोठरी में भोजन पका रही थी। संदिग्ध हालात में आग लग जाने से वह जल गई। ग्रामीणों ने धुआं देखकर दरवाजा तोड़ा तो वह ¨जदा जलकर मौत के आगोश में समा चुका थी। खबर पाकर पहुंचे मृतका के गमजदा पति जितेंद्र ने बताया कि वह बहरामपुर नाका में चाय-पकौड़ी की ठेलिया लगाए था। पत्नी को किसी बात की कोई दिक्कत नहीं थी। खाना बनाते समय आग लग जाने से वह जल गई।
उधर खबर पाकर आए विवाहिता के पिता छेदीलाल – रामबाग थाना परमार जिला रीवां प्रांत मध्यप्रदेश अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचे। थाने को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि ससुरालीजन एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे, न देने पर बेटी कंचन को ¨जदा जलाकर मार डाला। मृतका अपने पीछे बेटी रानी देवी छोड़ गई है। कार्यवाहक एसओ जयप्रकाश यादव का कहना था कि जांचोपरांत मुकदमा कायम किया जाएगा।
News Source :- www.jagran.com