खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। पन्नू ने कहा है कि दोसांझ का 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाला कंसर्ट रद्द किया जाए।
क्या है पन्नू का आरोप
पन्नू ने दावा किया कि दोसांझ ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान किया। पन्नू का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने 1984 में हुए नरसंहार का विरोध नहीं किया और कुछ लोगों ने ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे दिए थे। पन्नू ने कहा कि ऐसे शख्स के पैर छूकर दोसांझ ने सिख पीड़ितों का अपमान किया।
क्यों भड़के खालिस्तानी संगठन
1 नवंबर को दोसांझ का ऑस्ट्रेलिया कंसर्ट और अकाल तख्त साहिब द्वारा सिख नरसंहार स्मृति दिवस एक ही दिन पड़ रहा है। पन्नू का कहना है कि यह तारीख पीड़ितों का मजाक उड़ाने जैसी है।
आगे की कार्रवाई
सिख्स फॉर जस्टिस ने घोषणा की है कि वह 1 नवंबर को कार्यक्रम स्थल के बाहर रैली निकालेगा। साथ ही उन्होंने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ से स्पष्टीकरण देने को कहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि कंसर्ट और आसपास के क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
News Wani
