Breaking News

श्री यजसैनी वैश्य नवयुवक मण्डल हलवाई समाज ‌द्वारा महाप्रसाद और भजन संध्या का आयोजन किया गया

 

कानपुर :- श्री यजसैनी वैश्य नवयुवक मण्डल हलवाई समाज के तत्वाधान में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के महाप्रशाद भोग भंडारे और भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन वेद गेस्ट हाउस सिविल लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री जगन्नाथ स्वामी जी की आरती से हुई। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे आरती और उसके बाद बाल भोग आयोजित हुआ बाल भोग में स्वादिस्ट तरह तरह प्रकार को पकौड़ी और हलवे का भोग आये श्रद्धालुओं को दिया गया। श्री जगन्नाथ स्वामी की आरती के पश्चात मशहूर गायक मुकुल बंधुओं ने मधुर मधुर भजनो का रसपान आये श्रद्धालुओं को कराया। भजनों में, बाके बिहारी कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन नजर ना लग जाये और जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ जय जय जैसे भजनो को सुना कर आये श्रद्धालुओं को मन्त्रमुक्त कर दिया। तो वही श्री कृष्ण-राधा की सुन्दर मनमोहक झांकी और फूलो की होली की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में आये श्रद्धालुओं ने भगवान के मधुर भजनो का आनंद लिया और साथ ही राधा-कृष्ण जी के साथ फूलो की होली खेल भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयकारे लगाए। तदोपरांत आयोजित भंडारे का प्रशाद दाल बाटी चूरमा, नान-पूरी- रोटी, आइसक्रीम मटर पनीर आदि का प्रश्चाद आये श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी, अमिताभ बाजपेई विधायक, सलिल विश्नोई विधायक, सुरेंद्र मैथानी विधायक रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे अध्यक्ष सतीश गुप्ता, महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, श्री देवी प्रसाद गुप्ता, महेश गुप्ता श्री रामबाबू गर्ग, पार्षद मोनू गुप्ता, मयंक गुप्ता, पार्षद अमित गुप्ता, पार्षद आदर्श गुप्ता, पार्षद रजत बाजपेई, पार्षद शिवम् दीक्षित, अंकित गुप्ता, सुमित गुप्ता, वेदांत गुप्ता, अंकुर, अंकित, मोहित, अरविन्द आदि मण्डल के कार्यक्रम मौजूद रहे

About NW-Editor

Check Also

बेटी की मौत या हत्या? ससुरालवालों पर गंभीर आरोप

  चौबेपुर, कानपुर नगर: क्षेत्र के ग्राम खेमई निवासी हरिद्वार पुत्र हरीराम ने अपनी पुत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *