Breaking News

जमीन के विवाद ने ली जान: वृद्ध पर धारदार वार से मचा हड़कंप

 

  • पत्नी ने दो युवकों पर लगाए हत्या के आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में, जांच पड़ताल जारी

अमृतपुर, फर्रूखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर गहलवार में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। जमीन के पुराने विवाद को लेकर गांव के ही 70 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार और ईंटों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।

मृतक की पहचान कप्तान सिंह उर्फ लंबरदार पुत्र झम्मन शाक्य निवासी गूजरपुर गहलवार के रूप में हुई है। वे शुक्रवार रात खाना खाने के बाद अपने आम के बाग की रखवाली के लिए निकले थे और पेड़ के नीचे चारपाई पर लेट गए थे। शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं खेतों की ओर गईं तो उन्हें कप्तान सिंह संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। पास जाकर देखा गया तो उनका शरीर खून से लथपथ था और सिर व चेहरे पर कई वार किए गए थे।

सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा व थानाध्यक्ष नवीन कुमार को सूचित किया। बाद में एडिशनल एसपी डॉ. संजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

मृतक की पत्नी ओमवती ने गांव लीलापुर के नेपाल सिंह व अक्षय कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतक की जिस जमीन पर आम व पपीते के पेड़ लगे हैं, उसे लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। कुछ महीने पूर्व मृतक ने इस मामले में अदालत में वाद भी दायर किया था और उन्हें कई बार धमकियां भी मिली थीं।

मौके का मुआयना करने पहुंचे अधिकारियों को शव के सिर पर कई गंभीर घाव मिले हैं। चाकू से आंखों पर वार किया गया था और बाएं पैर पर भी चोट के निशान हैं। अनुमान है कि या तो हत्या उसी स्थान पर की गई है, या कहीं और करके शव को बाग में फेंका गया है। घटनास्थल के पास बने मकान के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला गहरी रंजिश का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।

गौरतलब है कि मृतक की कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने साढू की ढाई महीने की पुत्री को गोद लिया था और उसका पालन-पोषण कर विवाह भी किया था। वर्तमान में मृतका की मुंहबोली बेटी अपने पति के साथ महाराष्ट्र में नौकरी कर रही है।

पुलिस ने फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

About NW-Editor

Check Also

शादी का झांसा देकर 5 साल शोषण, अब दूसरी शादी – पीड़िता ने लगाई गुहार

  – पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार – कमालगंज क्षेत्र की युवती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *