मथुरा में ₹1 लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, UP STF का बड़ा एक्शन!

मथुरा: पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश फाती उर्फ असद को ढेर कर दिया. बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम था. यूपी समेत 3 राज्यों में उसने आतंक फैला रखा था. उस पर लूट-हत्या-डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश एक गैंग भी ऑपरेट करता था. वह उसका सरगना था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के 3 साथी फरार हो गए.

पुलिस के अनुसार हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर के रहने वाले फाती उर्फ असद उर्फ कदीम उर्फ बल्लू उर्फ पहलवान पर हापुड़ में ही 36 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं. असद ने हत्या, लूट और डकैती जैसे कई जघन्य अपराधों को अंजाम दिया था. वह एक गिरोह भी चलाता था. वह इस गैंग का सरगना था. बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की तड़के फाती के बारे में इनपुट मिला. पता चला कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. वह अपने 3 साथियों के साथ थाना हाईवे इलाके के कृष्णा कुंज कॉलोनी में छिपा है. इसके बाद हाईवे थाना पुलिस घेराबंदी की. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फाती को गोली लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके तीनों साथी फरार हो गए. आनन फानन में घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीआईजी ने बताया कि बदमाश असद पुत्र सद पुत्र यासिन छेमार गिरोह चला रहा था. कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी. वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.

बदमाश का आपराधिक इतिहास

1. मुकदमा अपराध संख्या 182/2003 धारा 395/396/397/69 आरपीसी थाना कठुवा जम्मू कश्मीर.

2. 140/2004 धारा 223/224 आरपीसी थाना कठुआ जम्मू कश्मीर.

3. 49/2012 धारा 396 भादवि. थाना थाना भवन जनपद शामली.

4. 278/2012 धारा 401 भादवि. थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर.

5. 279/2012 धारा 25 आयुद्ध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर.

6. 125/2014 धारा 458/411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर.

7. 283/2014 धारा 302 भादि थाना गुलावटी जनपद बुलंदशहर.

8. 339/2014 धारा 25/4 आयुद्ध अधि. थाना गुलावटी जनपद बुलंदशहर.

9. 341/2014 धारा 302 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद.

10. 61/2014 धारा 394/302/411 भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद.

11. 679/2014 धारा 458 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर.

12. 1203/2014 धारा 396/412 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद.

13. 1313/2014 धारा 25 आयुद्ध अधि. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद.

14. 1314/2014 धारा 41 व 411 भादवि. थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद.

15. 153/2020 धारा 458/460/302/307/1482149 भादवि थाना शाहपुर कन्डी जनपद पठानकोट पंजाब (वांछित).

16. 169/2022 धारा 392/411 भादवि थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित).

17. 02/2023 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड़) थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित).

18. 93/2023 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड़) थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर.

About NW-Editor

Check Also

तांत्रिक के पास आईं चचेरी बहनें, ‘बुरी आत्मा’ के खौफ में तंत्र-मंत्र का घिनौना खेल

मथुरा के गोवर्धन में एक तांत्रिक ने दो बहनों के डर का ऐसा फायदा उठाया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *