रफ्तार ने छीनी किशोरी समेत तीन की जिंदगी

फतेहपुर : शुक्रवार को अलग-अलग थानान्तर्गत हाईवे व जीटी रोड में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्राटा भरने की वजह से एक किशोर समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दंपती समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकीय टीम ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया। हृदय विदारक हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा।

साइकिल सवार को ट्रक ने कुचला

– हुसेनगंज थाने के भोलेपुर गांव निवासी 40 वर्षीय चरन ¨सह यादव मूक बधिर नवीन मार्केट स्थित एक कार्यालय में प्राइवेट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था और कार्यालय में रुकता था। बताते हैं कि देर शाम वह साइकिल से नउवाबाग की तरफ जा रहा था कि रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे आनन फानन उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकीय टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर आबूनगर चौकी पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है।

ट्रैक्टर चालक की मौत

– मलवां थाने के मदारीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय प्यारेलाल पाल ट्रैक्टर चालक है। बताते हैं कि वह ट्रैक्टर में सरिया लादकर मुरादीपुर की तरफ जा रहा था। गाड़ी मोड़ते समय तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक को अस्पताल लाया गया जहां प्यारेलाल ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर पाकर मृतक की पत्नी चुनकी व दो ब्चे रो-रोकर बदहवास रहें। गमजदा पत्नी का कहना था कि पति मजदूरी करके परिवार का पेट पालते थे लेकिन अब उसका सहारा छिन जाने से कुछ समझ नहीं पा रही है। हालांकि नाते रिश्तेदार उसे ढांढब बंधाते रहे।

ट्रैक्टर से कुचल कर भतीजे की मौत, चाचा घायल

– धाता थाने के बम्हरौली गांव निवासी 28 वर्षीय अशोक पासवान अपने दस वर्षीय भतीजे सर्वजीत पुत्र रमेश के साथ बाइक से मछली खरीदने कौशांबी जिले के कुमिहावा बाजार गया था। बताते हैं कि देर शाम वह वापस मछली लेकर आ रहे थे तो बम्हरौली गांव के समीप पहुंचते ही सामने तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया जिससे गंभीर रुप से घायल चाचा-भतीजे को सीएचसी ले गया जहां चिकित्सकीय टीम ने सर्वजीत को मृत घोषित कर दिया जबकि चाचा को भर्ती कर उपचार कर रहे हैं। हादसा करने के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।

………

सड़क हादसों में दंपती समेत दर्जन भर जख्मी

– बाइक से जा रहे थरियांव थाने के रघुनाथपुर गांव निवासी सर्वेश व धर्मेंद्र आंबापुर के पास ट्रक की टक्कर से व हुसेनगंज थाने कैथपुरवा के पास दो बाइक की टक्कर से हुसेनगंज जमरावां के बहादुर मौर्य अपनी पत्नी पूनम, भाई राधेश्याम व आठ वर्षीय बेटे शिवम व दूसरे बाइक में सवार छोटू -लालीपुर व विवेक अवस्थी – सूरत, गुजरात भी जख्मी हो गए। उधर ¨बदकी कोतवाली के जोनिहां निवासी रोहित गुप्ता कार ड्राइव कर ¨बदकी जा रहे थे कि दिलावरपुर मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर से उनकी कार बबूल के पेड़ से टकरा गई जिससे वह जख्मी हो गए। मलवां थाने के पिलखिनी के देवीदयाल पासवान अपनी पत्नी फूलमती, बेटी विजयकुमारी व भाई कल्लू के साथ कार से गाजीपुर थाने के सिमौर गांव जा रहे थे। बताते हैं कि गाजीपुर थाने के लक्ष्मनपुर गांव पहुंचते ही सामने से आ रहे लोडर गाड़ी से उनकी सीधी टक्कर हो गई जिससे उक्त चारों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल देवीदयाल पासवान ने बताया कि खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान उनकी बहन हैं और वह रिश्तेदारी में सिमौर जा रहे थे। खागा कोतवाली के कैनाल रोड निवासी विक्रम ¨सह व टेसाही बुजुर्ग निवासी बुद्धसेन मौर्य मार्ग दुर्घटना में जख्मी हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.