Live INDvsAUS 4th Test : कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी, 3 विकेट झटके, स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक

धर्मशाला: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच बेहद अहम हो गया है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में धर्मशाला में खेला जा रहा चौथा टेस्ट निर्णायक है. टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर यह रही कि कप्तान विराट कोहली इस मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद 5 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (106) क्रीज पर हैं. स्मिथ ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 67 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. डेविड वॉर्नर ने सीरीज की पहली फिफ्टी बनाई. उनको पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपना पहला शिकार बनाया. वॉर्नर ने 56 रन बनाए. उन्होंने 72 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. वॉर्नर को पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान भी मिला था. स्मिथ-वॉर्नर के बीच 134 रनों की साझेदरी हुई. कुलदीप यादव ने तीन विकेट, तो उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए हैं. यादव ने वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब और ग्लेन मैक्सवेल को पैवेलियन की राह दिखाई है.

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी को एक विकेट पर 131 रन से आगे बढ़ाया. स्मिथ और वॉर्नर ने पहले सत्र जैसे ही तेज खेलना शुरू किया और टीम इंडिया विकेट की तलाश में थी. दूसरे के चौथे ओवर में कुलदीप यादव ने सीरीज में पहली फिफ्टी बनाकर खेल रहे डेविड वॉर्नर को चकमा देने में कामयाबी हसिल कर ली. वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे ने स्लिप पर लपका. स्मिथ-वॉर्नर के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद उमेश यादव ने रांची टेस्ट में मैच बचाऊ पारी खेल चुके शॉन मार्श को चार रन पर ही चलता कर दिया. मार्श को कीपर ऋद्धिमान साहा ने कैच किया. कुलदीप ने खूबसूरत गेंदबाजी जारी रखी और उन्हें इसका फल पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में मिला. हैंड्सकॉम्ब को उन्होंने बोल्ड किया. कुलदीप ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को भी आठ रन पर बोल्ड कर दिया.

3 शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बने स्मिथ, 50+ को हर बार शतक में बदला
सीरीज में स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है. वह एलिस्टर कुक के बाद दूसरे विदेशी कप्तान बन गए हैं, जिसने किसी टेस्ट सीरीज में भारत में तीन शतक लगाए हैं. उन्होंने इस सीरीज में जब भी 50 का आंकड़ा पूरा किया है, तो उसे शतक में बदलने में कामयाब रहे हैं. धर्मशाला से पहले उन्होंने पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में मैच जिताऊ शतक लगाया, तो रांची टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 178 रन ठोके. स्मिथ ने अभ्यास मैच में शतक (109 रन) लगाया. इनके अलावा उन्होंने चार पारियों में 27, 8, 28 और 21 रन बनाए हैं. कप्तान के रूप में भारतीय धरती पर किसी सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ छठे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 470 से अधिक रन बना लिए हैं. उनसे ऊपर विंडीज के क्लाइव लॉयड (636 रन, साल 1974), ऑस्ट्रेलिया के किम ह्यूज (594 रन, साल 1979), इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (562 रन, साल 2012), विंडीज के एल्विन कालीचरण (538), विंडीज के क्लाइव लॉयड (496 रन, 1983) हैं.

लंच से पहले : स्मिथ-वॉर्नर की फिफ्टी, तेजी से बटोरे रन
टीम इंडिया को पहली सफलता पहली ही गेंद पर मिल जाती, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की बाहर की ओर स्विंग होती गेंद पर थर्ड स्लिप पर खड़े करुण नायर ने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ दिया और गेंद चार रनों के लिए बाउंड्री पार कर गई. इसके बाद उमेश यादव ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अन्य ओपनर मैच रेनशॉ (1) को बोल्ड करके टीम इंडिया के पहली सफलता दिलाई. उस समय कंगारुओं का स्कोर 10 रन था. पहला विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और जीवनदान के साथ खेल रहे डेविड वॉर्नर ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया शतकीय साझेदारी पूरी कर ली. इस बीच स्मिथ ने तेजी से रन बटोरते हुए 67 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली. इसके बाद वॉर्नर ने भी 72 गेंदों में 24वीं फिफ्टी लगा दी. पहला टेस्ट खेल रहे ‘चाइनामैन बॉलर’ कुलदीप यादव को कप्तान रहाणे ने 29वें ओवर में आक्रमण पर लगाया. ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने वॉर्नर को चकमा दिया, लेकिन वह बच गए. ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले के 31 ओवरों में 4.22 रन प्रति ओवर की दर से 131 रन बटोरे. डेविड वॉर्नर (54) और स्टीव स्मिथ (72) नाबाद रहे.

54 टेस्ट बाद बाहर हुए विराट कोहली जब ड्रिंक लेकर पहुंचे…
नवंबर, 2011 के बाद से लगातार 54 टेस्ट से टीम का हिस्सा रहे कप्तान विराट कोहली भले ही इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनकी सक्रियता में कमी नहीं आई है. विराट ने अनूठे अंदाज में टीम का हौसला बढ़ाने का फैसला किया और मैच के छठे ओवर में शॉर्ट ब्रेक के दौरान साथियों के लिए ड्रिंक लेकर पहुंच गए… भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर इसका Video भी पोस्ट किया गया…

VIDEO: Drinks anyone? Team man Virat Kohli at it … The Indian skipper walked out on the field to give his teammates some drinks during a short break Paytm #INDvAUS

Posted by Indian Cricket Team on Friday, 24 March 2017

इंडिया में दो बदलाव
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. विराट कोहली की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार को लिया गया है.

विराट कोहली ने मैच में खेलने को लेकर शुक्रवार को ही संकेत दे दिए थे. धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित मैच-पूर्व प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विराट कोहली ने कहा था, “मैं उसी हालत में खेलूंगा, अगर मैं 100 प्रतिशत फिट होऊंगा…”. टीम इंडिया के ऊपर इस टेस्ट में थोड़ा ज़्यादा दबाव होगा, क्योंकि अगर टेस्ट ड्रॉ हुआ और सीरीज़ बराबरी पर खत्म हुई, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी.

धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
धर्मशाला में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर अब तक 3 वनडे और 8 टी20 मैच हुए हैं. टीम इंडिया ने तीन में से दो वनडे जीते हैं, जबकि एकमात्र टी20 में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने यहां केवल टी-20 खेला है, जिसमें न्यूजीलैंड ने उसे हरा दिया था.

अश्विन के पास स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए तीसरे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी. मैच के पांचवें दिन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के स्‍टेन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अश्विन और डेल स्‍टेन, दोनों के ही नाम पर अब एक सीजन में सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. एक विकेट और लेते ही तमिलनाडु का यह ऑफ स्पिनर डेल स्‍टेन को पीछे छोड़कर एक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का स्‍टेन का रिकॉर्ड तोड़ देगा. स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे.

लगातार जीती 6 टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीती हैं. यह सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत (2-1) से शुरू हुआ था. उसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (3-0), वेस्टइंडीज (2-0), न्यूजीलैंड (3-0), इंग्लैंड (4-0) और फिर बांग्लादेश (1-0) को हराया.

दोनों टीमें टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, नैथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशॉ और मैथ्यू वेड.

News Source : https://khabar.ndtv.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.