पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश के हाहाकार मचा रखा है. बादल फटने के बाद अचानक इतनी तेज सैलाब आती है, उसके सामने पड़ने वाला घर-मकान, दुकान-होटल, पुल, सड़क सब तिनके की तरह तैरता नजर आता है. हिमाचल के मनाली में इन दिनों भारी तबाही मची है. मनाली का मशहूर होटल शेर-ए-पंजाब तबाही की जीती-जागती सबूत दे रही है.इस मशहूर होटल का हाल ऐसा ही पूरी बिल्डिंग सैलाब में बह गई, केवल मेन गेन की दीवार और मेन्यू ही बची रह गई. जहां कल तक लोग बैठकर अपने परिवार के साथ भरपेट खाना खाया करते थे, वह आज पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. तबाही के बाद शेर-ए-पंजाब होटल की तस्वीरें सामने आई है. जो यहां हुई क्षति की पूरी कहानी खुद बंया कर रही है.
मनाली से करीब दस किमी दूर बांग कस्बे में बने शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट की तबाही की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल है. जहां शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट था, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को व्यास नदी में पानी बढ़ने से होटल का यह हाल हुआ. चारों तरफ तबाही, रोहतांग रोड भी कट गई है.