सीएम के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक व 251 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिवस पर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 251 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने किया। शिविर में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इससे पहले सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन कर ललिता घाट (काशी विश्वनाथ द्वार) पर 21 बटूकों के साथ पूजा-पाठ संपन्न हुआ। साथ ही मां की चुनरी और 51 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।

51 की संख्या हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है – कमिश्नर

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की 51वीं वर्षगांठ है, जोकि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी का कार्य सराहनीय है। दरअसल, ब्लड जाति व धर्म नहीं देखता है और ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है, जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को ब्लड दे सकता है। समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। हियुवा ने 51 यूनिट का लक्ष्य रखा था, लेकिन बड़ी बात यह है कि 251 की संख्या पहुंच गई है। कोरोना काल में भी हियुवा ने अच्छा काम किया। अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी हर कठिन समय में लोगों के साथ खड़ा है। कोरोना काल में जब सभी लोग अपनी इम्यूनिटी को लेकर चिंतित थे, उस समय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट किया था। मंडलीय अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा सीपी सिंह ने कहा कि ब्लड का अब तक कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। आर्टिफिशियल ब्लड नहीं है। ब्लड बैंक के कारण ही मैंने मरते हुए लोगों को जिंदगी पाते देखा है। इस मौके पर मुख्य रूप से रामनाथ महाराज महंत गोरखनाथ मठ, महिला चिकित्सालय की सीएमएस मनीषा सिंह सेंगर, नि. जिला अध्यक्ष आशु सिंह, संजीव सिंह, महानगर प्रभारी नी0 मनीष मिश्रा, महानगर सयोजक नी0 सुनील कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर मिडियाप्रभारी अश्वनी गुप्ता,सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, विनय, उमेश, रौनक सिंह, बाबू, गप्पू सिंह, दिनेश, प्रतीक श्रीवास्तव, अशुल तिवारी, गुरु प्रसाद, सन्नी मौर्य, सौरभ सिंह एवम समस्त 12 मंडल इकाई देवतुल्य पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.