अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर नगर निगम ने लिया लाइफ प्रतिज्ञा, प्रत्येक वार्ड में 100 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प
रोहित सेठ
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक-05 जून पर नगर निगम, वाराणसी मा0 महापौर एवं नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि के नेतृत्व में नगर के सभी पार्षदगण एवं अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पर्यावरण को बचाने रखने एवं संरक्षण हेतु आज लाइफ प्रतिज्ञा का शपथ लिया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 09ः00 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक शहीद उद्यान पार्क में आयोजित किया गया। जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी नागर निकायों को एक साथ लाइफ प्रतिज्ञा का शपथ दिलाया गया, जिसकेे क्रम में वाराणसी नगर निगम द्वारा भी मा0 महापौर के नेतृत्व में सभी पार्षदगणों एवं अधिकारियों/ कर्मचारियों के द्वारा लगभग 200 लोगों ने पर्यावरण बनाये रखने का शपथ लिया गया। मा0 महापौर ने लाइफ प्रतिज्ञा के लेने के पश्चात अपने सम्बोधन में पर्यावरण को बचाने हेतु 10000 वृक्ष लगाये जाने का आह्वान किया गया, जिसमें प्रत्येक वार्डो में कम से कम से 100 वृक्ष जनसहभागिता के माध्यम से स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृक्ष एवं ट्री-गार्ड प्राप्त कर वृक्षारोपण लगाने का आह्वान किया गया। मा0 महापौर ने सभा में उपस्थित सभी पार्षदगणों से उनके वार्डो में वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात मा0 महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा पार्षदगणों के साथ शहीद पार्क में वृक्षारोपण किया गया।