Breaking News

मरौली बालू खदान खंड संख्या 01 में अवैध खनन का बज रहा डंका

-नदी की जलधारा के बीच तांडव मचा रहीं प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें

बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरौली में संचालित बालू खदान में खनिज नियमावली के विपरीत जमकर अवैध खनन हो रहा है।
खनन माफिया नदी की बीच जलधारा में खोदकर हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से बालू निकालकर प्रशासन को चुनौती दे रहा है।
खदान संचालक वैध की आड़ में अवैध खनन व परिवहन कर करोड़ो रुपए के राजस्व की लूट कर रहा है
बालू माफिया भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से नदी का सीना छलनी कर बिना रॉयल्टी (एन आर) ओवरलोड ट्रक निकाल कर सरकार के राजस्व को चूना लगा रहा है इस खदान में रसूखदार एक नेता की गुंडई के सामने जिले के अधिकारियों का मनोबल टूट चुका है जिस कारण मरौली खंड संख्या 01 में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नेता अपनी पार्टी की सरकार में तो रसूख रखता ही था पर भाजपा सरकार में भी इस नेता के बोल अनमोल है। खनन माफिया का मैनेजमेंट पावर लगातार अपना काम कर रही है जिसके कारण सारा का सारा सिस्टम लाचार और बेबस होकर तमाशबीन बना हुआ है। मरौली खंड संख्या 01 का खनन माफिया बेबस अधिकारियों पर धौंस जमाकर लगातार नदी की जलधारा से बालू निकाल रहा है जिससे जलीय जीव जंतुओं की मृत्यु हो रही है ।

मरौली खंड संख्या 01 के पीजेड कैमरे महज छलावा है।
मरौली खंड संख्या 01 में रात दिन ओवरलोड एन आर ट्रक की धमा-चौकड़ी जारी है बावजूद इसके खंड में किसी तरह की कोई छापामारी नहीं की जा रही है अगर मरौली खंड संख्या 01 में अधिकारी छापामारी करेंगे तो खदान की सारी काली करतूतों में से पर्दा उठ जाएगा और भारी मात्रा सरकार के राजस्व का इज़ाफा हो सकता है

बालू खदान मरौली खंड संख्या 01 में अवैध खनन/परिवहन जोरों पर है लेकिन अधिकारियों की गाड़ी की चाल बहुत ही सिलो है तभी इतने दिनों से अभी तक मरौली के खंड संख्या 01 में नदी की अस्मत लूटने वाले बालू खनन माफिया के द्वार नहीं पहुंच पाई है
आखिर खनन माफिया को किसका संरक्षण प्राप्त है जिससे जिला प्रशासन कांप रहा है

About NW-Editor

Check Also

कूपन के माध्यम से इनाम का लालच देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को तमंचा सहित पुलिस ने पकड़ा

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *