उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक नाबालिग प्रेमी युगल की शादी गांववालों द्वारा कराई जा रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता भी मौके पर मौजूद थे। वीडियो में सपा नेता युगल को उपहार देते और आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं।
यह घटना राधा नगर क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नाबालिग प्रेमिका राधा नगर की रहने वाली है, जबकि नाबालिग प्रेमी मैनपुरी का निवासी है। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, तभी गांववालों ने उन्हें खेत में पकड़ लिया।
गांववालों ने लड़के के परिजनों को बुलाया और मौके पर ही दोनों की शादी करा दी। वायरल वीडियो में सपा नेता इस विवाह समारोह में शामिल होकर युगल को उपहार देते और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि सरकार ने नाबालिग बच्चों के विवाह के लिए एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की है, जिसके उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
News Wani
