रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

फतेहपुर। श्री हनुमान मंदिर रामलीला मैदान बैलाही बाजार बिन्दकी से 6 अप्रैल को निकलने वाली श्री रामनवमी शोभा यात्रा की योजना बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ओम जी हिन्दू ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा निकलने वाले मार्गों पर झण्डा व पतंगी से सजावट करवाया जायेगा जिनमें कुछ स्थानों का चयन भी गया। श्री रामलीला मैदान परिसर, गांधी चौराहा, मां ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण, ललौली चौराहा, खजुहा चौराहा, बजाजा गली, सर्राफा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, महाजनी गली, कटरा मोहल्ला, बजरिया में भव्य सजावट की रूपरेखा तैयार की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी अगली बैठक में अलग-अलग पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं दी जायेगी। बैठक के अंत में अध्यक्ष ओम जी हिन्दू ने अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया और कहा कि मेरे 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं अब नये लोगों को आगे आना चाहिए। जिससे श्री राम भक्त सेवा समिति का विस्तार होगा और नये नये कार्यकर्ता मिलेंगे। कहा कि नयी उर्जा के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी। 2 मार्च को होने वाली बैठक में नया अध्यक्ष नियुक्त जायेगा और कमेटी का चयन किया जाएगा। इस बैठक में ओम जी हिन्दू, विक्रम सिंह चौहान, अवधेश साहू, मुन्ना लाल, विष्णु द्विवेदी, श्याम जी, पूरन सिंह, दीनू सविता हर्षित, सौरभ, आशीष साहू, सजल, रजत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *