बाँदा।देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा “एग्री रुरल गंगे ग्रामीण पर्यटक परियोजना” के अंतर्गत 17 जून 2025 को ग्राम कनवारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में ग्रामवासियों,बच्चों एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान आशीष कुमार यादव,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी,समिति के जिला समन्वयक देवेंद्र सिंह,ग्राम समन्वयक गयादीन, महेश,नीरज,मनमोहन,प्रमोद,रमेश, कमलेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधे रोपे और ग्रामीणों को वृक्षों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन,वर्षा के प्रभाव और प्रदूषण रोकथाम जैसे मुद्दों पर जागरूकता भी फैलाई।वृक्षारोपण के इस सामूहिक प्रयास को ग्रामीणों ने सराहा और इसे हर वर्ष जारी रखने की बात कही|