Breaking News

महाकाल के दरबार में मौत की पुकार: मां ने बेटों संग दी जान

 

उत्तर प्रदेश:  वाराणसी में चौखंडी स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ कूद गई. इस घटना में महिला सहित दोनों बच्चों की मौत हो गई. महिला का नाम मीनू पटेल है. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. वहीं, मृतकों बेटे विप्लव छह वर्ष और विपुल चार वर्ष शामिल हैं. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

सात साल पहले जंसा थाना क्षेत्र के भदया गांव की मीनू पटेल की शादी बगल के गांव हरसोस के रहने वाले विकास पटेल से हुई थी. विकास गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक ही चल रहा था. विप्लव और विपुल दो बेटे भी हुए. लेकिन कुछ समय से विकास को ये लगने लगा था कि मीनू का किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध है. विकास के घर के लोग भी उसे भड़काते रहते थे.

मायके वालों का आरोप है कि विकास के दिमाग में यह बात घर कर गई कि पत्नी का संबंध किसी दूसरे पुरुष से चल रहा है. इसको लेकर वह अक्सर मोबाइल से पत्नी को परेशान किया करता था. साथ ही भरण पोषण के लिए कोई मदद भी नहीं करता था. विकास की ही तरह परिवार के अन्य लोग भी मीनू को प्रताड़ित किया करते थे.

मृतका मीनू के भाई कमलेश ने बताया कि आज सुबह भी सास-ससुर और जेठानी के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिए थे. इससे परेशान होकर वह जंसा थाने पहुंची और महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की. लेकिन पुलिस ने कहा कि वो देखते हैं कि इसमें क्या हो सकता है और टालने के अंदाज़ में मीनू को वापस उसके घर भेज दिया. वहीं घर पहुंचने पर विकास के परिजन उसके कमरे पर ताला लगाकर उसे घर में नहीं घुसने दिए.

मीनू ने इसकी सूचना जब अपने पति विकास को दी, तो वह भी मदद करने से इनकार कर दिया. कमलेश ने बताया कि मीनू से इस बीच सूचना मिलने पर मायके के लोग जब वहां पहुंचे तो ससुराल वाले गाली देकर भगा दिए. इसके चलते मजबूरन विवाहिता ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद कर जाने दे दी.

जंसा थाने ने इस घटना की वजह गृह कलह को बताया है. वो मृतका के भाई के आरोप को गलत बता रहे हैं कि मीनू ने महिला हेल्प डेस्क को इसकी जानकारी दी थी. फिलहाल मामले इस मामले में पुलिस मृतका के भाई कमलेश की तहरीर पर पति,सास-ससुर और जेठानी रेशमा के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

संकट मोचन मंदिर कांड में बड़ा एक्शन: 3 कर्मचारियों का एनकाउंटर, बाकी ने खुद किया सरेंडर

  वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के घर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *