जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण मे तेजी से कार्य करने के दिये निर्देश

फतेहपुर। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मोबाइल वेस्ट एसेट मेपिंग-एम0 एसेट योजनान्र्तगत प्रति ग्राम पंचायतवार नामित के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, खण्ड प्रेरको को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य में रूचि लें एवं उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विकास खण्डों में ग्रामवार जिन ग्राम विकास अधिकारियों की प्रगति धीमी है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होने ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल, विकास कुमार एवं राजेश का वेतन रोकते हुए विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्य में रूचि न लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी जो 50 की उम्र पार कर चुके है उन पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्त की कार्यवाही की जाये। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमआईएस का कार्य तत्काल कराये एवं ओडीएफ वार रूम को और क्रियाशील बनाते हुए ग्राम विकास अधिकारियों को प्रातःकाल भ्रमण पर भेजे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप शौचालय का निर्माण कराये एवं निगरानी समिति के गठन में तेजी लायी तथा एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड प्रेरक सक्रिय रहे किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विकास खण्डों में एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी लगातार बैठक करें और पूरी संवेदनशीलता के साथ ससमय शौचालय निर्माण एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी विजयीपुर पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि कार्य में सुधार लाये और अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हो। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा उसकी सूचना मेरे कैम्प कार्यालय में भेजी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, पीडी एके निगम, एसीएमओ डा0 संजय सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.