– अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत करतीं विभागध्यक्ष गुड़िया सिंह चौहान।
फतेहपुर। जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अनुसांगिक संगठन राष्ट्रीय महिला परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी पहुंचे। फतेहपुर विभागाध्यक्ष गुड़िया सिंह चौहान की ओर से आए हुए अतिथियों को पटका पहनते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बैठक के दौरान वक्ताओं ने हिंदुत्व को लेकर चर्चा की और साथ ही साथ संगठन का विस्तार किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुड़िया सिंह चौहान विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद की ओर से किया गया। मुख्य अतिथियों व नवनियुक्त पदाधिकारी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। संगठन का उद्देश्य हिंदुत्व की अलख जगाना व हिंदू भाइयों को धर्म के प्रति जागरूक करना है।

News Wani