श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के त्राल पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। खबरों के अनुसार जवानों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलवामा के त्राल में छिपे हुए आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना पर फायरिंग की। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। दरअसल, उन्हें आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि जब सेना का सर्च ऑपरेशन जारी था तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों के बीच गोलीबारी जारी है।बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।
इसी हफ्ते मंगलवार को भी पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।