वैज्ञानिकों ने पहली बार एक लपेटे या मोड़े जा सकने वाला टच स्क्रीन टेबलेट विकसित किया है। आधुनिक समय के उपकरण को बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने पुराने समय के स्क्रोल से प्रेरणा ली है।
‘मैजिक स्क्रॉल’ नाम के इस उपकरण में हाई रेजोल्यूशन का एक लचीला डिसप्ले है, जिसे बीच में बने एक थ्रीडी प्रिंटेड गोलाकार बॉडी की तरफ मोड़ा या खोला जा सकता है। इसी गोलाकार बॉडी में उपकरण की कंप्यूटरीकृत अंदरूनी कार्यप्रणाली मौजूद होगी। गोलाकार बॉडी के दोनों सिरों पर लगे दो घूमने वाले चक्कों के जरिए यूजर टच स्क्रीन पर सूचनाओं को स्क्रॉल कर सकते हैं।
अगर उपयोगकर्ता किसी दिलचस्प कंटेंट से गुजरता है और उसे ज्यादा गहराई से पढ़ना चाहता है तो डिस्प्ले को उलटा भी जा सकता है। इसके हल्के वजन और गोलाकार बॉडी की वजह से इसे पारंपरिक टेबलेट के मुकाबले एक हाथ से पकड़ना ज्यादा आसान है। इसे मोड़कर जेब में भी रखा जा सकता है और फोन के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।