शौचालय निर्माण में धीमी गति व अनियमितता पर भड़के जिलाधिकारी,दिये कार्यवाही के निर्देश।

(धर्मेन्द्र तिवारी) संवाददाता नसीराबाद,रायबरेली। जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री बुधवार को पूरी तरह से एक्शन मूड में दिखे! जहॉ दोपहर को डीह ब्लॉक के थौरी ग्राम सभा का औचक निरीक्षक किया निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों नें बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश यादव ने अपना खाता चालू नही करवाया जिसके कारण खातों में पैसा प्राप्त नही हो सका!जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार यादव पर कार्यवाही के निर्देश दिये। उसके बाद डीएम महोदय ने विकासखंड छतोह के ग्राम सभा बेढौना शौचालय निर्माण की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव से गांव में शौचालय निर्माण की सूची तलब की पंचायत मंत्री ने डीएम को बताया कि यहां 120 शौचालय का निर्माण होना था लेकिन अभी 80 शौचालयों का निर्माण हो सका है शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति की दुर्दशा देख डीएम संजय कुमार खत्री ने बीडीओ इंद्रपाल सिंह ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव तथा प्रधान प्रतिमा सरोज के प्रतिनिधि श्रीनाथ भारती को जमकर फटकार लगाई और 4 दिनों के भीतर शौचालय निर्माण की लेकर आख्या पेश करने के निर्देश दिए साथ ही शौचालय निर्माण का कार्य पूरा ना किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी इस मौके पर पूर्व प्रधान कमला देवी मनीष श्रीवास्तव के के पांडे चंद्रशेखर त्रिपाठी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.