न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। विकास खंड भिटौरा के ग्राम पंचायत आलमपुर नरही के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गंगा यात्रा के अवसर पर कृषि, उद्यान, वन विभाग के शिविर लगाये गये। सदर विधायक विक्रम सिंह, जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय की कक्षा-06 की कु0 सुधा देवी ने कहा कि गंगा में कूडा न डाले, पूजा सामग्री, पालीथीन, गंगा में साबुन से न नहाने जैसी कुप्रभा को समाप्त गंगा मैया को स्वच्छ बनाने में आमजन से सहयोग करने की अपील की।
विधायक ने कहा कि गंगा के किनारे के ग्रामों में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के शिविर लगाकर लोगो को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। वर्ष 2014 से केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक प्रगति, विद्युत, सड़क आदि पर कार्य किया गया है। सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिये अधिकारी आपके घर-घर जा रहे है। उन्होने कहा कि घर की महिलाओं को बाहर निकाले और स्वंय सहायता समूह से जुड़े। क्योकि घर चलाने के लिये दो पहिये होते है, मिलकर चलायेगे तभी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कृषि विभाग के अमित द्वारा बताये गये फसलों को चुने और अधिक से अधिक लाभ कमायें। क्षेत्र में अधिकारीगण किसानों मजदूरो को काफी समय दे रहे है।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा यात्रा दो चरणों में 27 से 31 जनवरी तक चलेगी। प्रथम यात्रा बिजनौर से कानपुर एवं द्वितीय यात्रा बलिया से कानपुर तक की जायेगी। द्वितीय यात्रा का 30 जनवरी को विकास खंड भिटौरा के ग्राम पंचायत असनी में अपरान्ह 3 बजे स्वागत किया जायेगा। तदोपरान्त भृगृ घाट से नाव से ओम घाट यात्रा जायेगी। उन्होने लोगो का आहवान किया कि 30 जनवरी को बडी संख्या में ओम घाट में पहुॅचे और विभागों के लगे हुए स्टाल के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। डीएम ने कहा कि उद्यान, कृषि व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बतायी गयी योजनाओं के आधार पर जीरो बजट से कृषि करके दोगुना लाभ प्राप्त करे तथा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओ आम, अमरूद, नीबू आदि फलदार वृक्ष लगाये। जैविक खाद का प्रयोग करे और रासायनिक खादों का प्रयोग न करें। 28 जनवरी को इसी स्थान पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जायेगा। जिसमे अधिक से अधिक लोग आकर स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं प्राप्त करें।
Next Post