मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने किया ‘आई लव टूंडला सेल्फ़ी पॉइंट’ का लोकार्पण

 

फिरोजाबाद. टूंडला स्टेशन रोड कोतवाली के पास नगर पालिका निधि से निर्मित सेल्फ़ी प्वाइंट का लोकार्पण मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी द्वारा किया गया। लोकार्पण से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में टूंडला नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी भँवर सिंह ने बुके देकर मंडलायुक्त महोदया का स्वागत किया। शहर को सौंदर्यीकरण की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री हेमंत उपाध्याय को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया सेल्फ़ी पॉइंट के लोकार्पण कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए मंडलायुक्त महोदया ने कहा कि टूंडला शहर का वह कोना जो सबसे गंदा रहता था, उसे सेल्फ़ी पॉइंट के रूप में विकसित कर शहर को सुंदर बनाने की दिशा में अच्छा प्रयास किया है। इसके लिए पूरी टीम को बधाई। शहर के अन्य गणमान्य लोग भी आगे आकर शहर को सुंदर बनाने हेतु इसी तरह प्रयास करें। महोदया ने बताया कि जल्द ही स्टेशन रोड़ को मॉडल रोड़ के रूप में विकसित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से एक बायपास रोड़ भी प्रस्तावित है। वहीं जिलाधिकारी श्री रमेश रंजन जी ने कहा कि मंडलायुक्त महोदया की प्रेरणा से नगर पालिका, समाजसेवी और अन्य गणमान्य लोगों ने आगे आकर सेल्फ़ी पॉइंट के रूप में शानदार पहल की है। खुशी की बात है कि लोग अपने शहर के प्रति जागरूक हो रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दिया गया कार्यक्रम पश्चात मंडलायुक्त महोदया, जिलाधिकारी महोदय द्वारा संयुक्त रूप से आई लव टूंडला सेल्फ़ी पॉइंट का लोकार्पण किया गया। वहीं एक जुलाई से 7 जुलाई तक प्रदेश सरकार के चल रहे वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में मंडलायुक्त महोदया द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौधरी भंवर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश कुमार मिश्र, पालिका अधिशासी अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.