राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या की खबर सुनते ही सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की सुचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हाफिजपुर करमौर निवासी रौताम कुमार के रूप में हुई है।
इस हत्या को लेकर बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक की हत्या पुरानी दुश्मनी को लेकर कर दी गई है। इस मामले को लेकर डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम की सहायता ली गई, साथी ही सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से पुलिस ने अपराधी तक पहुंच कर अपराधी को खोज निकाला।
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पूर्व में अपराधी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसे लेकर धारदार ब्लेड से हत्या कर दी गई। हत्या के मामले में तीन आरोपी में मुख्य आरोपी गोल्डी कुमार को हरनौत से एवं दो अपराधी को पुराईबाग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने इस हत्या में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है।