फ़तेहपुर जिले में लगेंगे 4 लाख स्मार्ट मीटर, अब बिजली चोरों की आएगी शामत

फ़तेहपुर- बिजली चोरी को काबू करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे तेजी से चल रहा है। फ़तेहपुर जिले में 4 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और घरों तक जाने वाली केबल को भी बदला जाएगा।
जनपद फ़तेहपुर में करीब 4 लाख विद्युत उपभोक्ता है, जिनके घरों से पुराने मीटर को बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। घरों में लगी बिजली केबल को बदलकर आर्मर्ड केबल डाली जाएगी जिससे टूटने का खतरा कम हो जाएगा।
उपखंड अधिकारी प्रथम सदर एम एम सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जीएमआर संस्था को नामित किया गया है। संस्था के कर्मचारियों से प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कराया जा रहा है जो कि लगभग 70% पूरा हो गया है।
बिजली चोरी पर पूर्णतयः लगाम लगाने के लिए स्मार्ट मीटर कारगर साबित होंगे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली फाल्ट की समस्या भी कम होगी। बिजली विभाग को बिल जमा करवाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। वहीं उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल सही करवाने और भुगतान संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.