शादी-वरमाला और बवाल, बिना दुल्हन को लिए भागा दूल्हा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह अचानक हिंसक हो गया जब नशे में धुत बारातियों ने कन्या पक्ष पर हमला कर दिया, जिससे दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। यह घटना पारू थाना क्षेत्र के मोहजम्मा गांव में मंगलवार रात को हुई। बताया जा रहा है कि बारातियों ने कन्या पक्ष के साथ मारपीट की और उनसे गहने भी छीन लिए। इस घटना में दुल्हन के पिता और रिश्तेदार सहित कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद, कन्या पक्ष के एक रिश्तेदार, प्रभात कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें वर पक्ष के 10 लोगों को नामजद किया गया है। प्रभात कुमार ने बताया, ‘वर पक्ष के लोगों ने मारपीट की और महिलाओं से आभूषण छीन लिए।’ थाना प्रभारी मोनू कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रभात कुमार ने आगे बताया कि उनकी बहन की ननद की बेटी स्नेहा कुमारी की शादी फतेहाबाद गांव के एक लड़के से तय हुई थी। स्नेहा का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसलिए प्रभात और उनके परिवार ने शादी का खर्च उठाने का फैसला किया था। उन्होंने वर पक्ष को चार लाख रुपये नकद और दो सोने की चेन उपहार में दी थी। बारात 9 जुलाई की रात को मोहजम्मा गांव पहुंची। प्रभात ने आरोप लगाया कि बारात दरवाजे पर पहुँचने से पहले ही बाराती शराब पी रहे थे। द्वार पूजा के बाद जब जयमाला के लिए कहा गया तो दूल्हे का छोटा भाई गाली-गलौज करने लगा और उसने चाकू से हमला भी किया।

एक स्थानीय अखबार को प्रभात ने बताया, ‘द्वार पूजा के बाद जयमाला के लिए कहने पर दूल्हे का छोटा भाई गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया।’ जब प्रभात और उनके परिवार के लोग बीच-बचाव करने आए तो दूल्हा, उसके पिता और अन्य बारातियों ने उन पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

इस बवाल में लड़की वालों की तरफ से आई महिलाओं के गहने भी छीन लिए गए। इस घटना के बाद दूल्हा और बाराती बिना दुल्हन के ही भाग गए। प्रभात ने बताया कि वर पक्ष ने उन्हें धमकी भी दी है। इस घटना से कन्या पक्ष बहुत डरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.