एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध निंयत्रण की दिशा मे कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा गयी कार्यवाही ।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध असलहा रखने/विक्रय करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 11/12.06.2024 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम खेडा बुजुर्ग जाने वाले रास्ते पर 01 संदिग्ध व्यक्ति आ रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को खेडा बुजुर्ग तिराहे के पास से समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया । पकडे गये व्यक्ति की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त विजय कुमार उर्फ समीर पुत्र शिवराज सिंह शाक्य उर्फ मटरु के कब्जे से 01 अवैध तमंचा,01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया एवं कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले इस तमंचे के साथ मेरी फोटो वायरल हो गयी थी तथा तमंचे को कहीं छिपाने के लिये जा रहा था ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरादमगी के सम्बन्ध में थाना जसवंतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 147/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. विजय कुमार उर्फ समीर पुत्र शिवराज सिंह शाक्य उर्फ मटरु निवासी धनुआ जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष । आपराधिक इतिहास में
विजय कुमार उर्फ समीर पुत्र शिवराज सिंह शाक्य उर्फ मटरु पर पूर्व से दो मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में निरीक्षक रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 प्रशान्त कुमार, हे0का0 बेलाल अहमद, का0 सोनप्रकाश । अभियुक्त की गिरफ्तारी में मुख्य आरक्षी बेलाल अहमद द्वारा विशेष भूमिका निभायी गयी जिसकी सराहना करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा भविष्य में इसी तरह कर्तव्यनिष्ठ होकर मेहनत, लगन के साथ कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.