न्यूज़ वाणी इटावा। वन महोत्सव माह के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी एवं अनिल मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में चकरनगर विकासखंड के मानपुरा गांव में जल सैनिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
गांव के तालाब के किनारे गूलर पीपल आम कैथा,शहतूत जामुन, आंवला,सागोन,कनेर,मोरपंखी आदि के पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर ग्रामीणों को पौधों के महत्व को बताते हुए जल संरक्षक निर्मल सिंह ने कहा कि पर्यावरण का बढ़ता तापमान तभी कम हो सकता है जब पर्यावरण में पेड़ पौधे हरियाली अधिक हो,पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी है उनकी रक्षा करना यह हम सबका सामाजिक दायित्व है।उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा ऋतु में खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में बनाए रखने के जल सैनिकों के जागरूकता कार्यक्रमों का प्रभाव दिखने लगा है।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्र ने जल सैनिक बनकर सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों को पर्यावरण जागरुकता और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनेश शर्मा ने अपनी टीम बनाकर यह अभियान चलाया जिसमें प्रधान राजेश कुमार,मनोज कुमार राकेश कुमार,राम अवतार,रामानंद, अरविंद,शिवराम,शिवराज,मंसा राम,प्रकाश,माता प्रसाद,राजवीर आदि का विषेश सहयोग रहा।