जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली ने आज सुघर सिंह पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट जसवंत नगर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया।
व्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी जसवंत नगर / इटावा जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली ने आज सुघर सिंह पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट जसवंत नगर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया। सर्व प्रथम डायरेक्टर रीमा शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात डी ओ ए प्रतिभा सिंह जी ने उनका तिलक वंदन व डी ओ एफ विमल शर्मा ने पटका पहना कर सम्मानित किया और अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना ने उनको स्मृति चिन्ह मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है इसका उद्देश्य जनसंख्या सम्बंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है। यह आयोजन 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा स्थापित किया गया था । कमलेश शर्मा ने
जनसंख्या के ऊपर अपने विचार छात्र छात्राओं के साथ साझा किए। जनसंख्या फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित ने भी बच्चों को जनसंख्या के लाभ और नुकसान के बारे में जानकारी दी। उर्वशी जी ने इस अवसर पर बच्चों से quiz compition करवाया बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।winner छात्रों को price और सर्टिफिकेट दिए गए। सभी ने कार्यक्रम को बहुत injoy किया और भूरी भूरी प्रशंसा की। जनसंख्या पर बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए। जुलाई माह पर्यावरण माह है इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के परिसर मे सहेली ग्रुप की तरफ से पेड़ भी लगाए गए जिसमें बेलपत्र के 2, जामुन के 3,आम के 3,पीपल 2 पेड़ लगाए। इस अवसर पर फेडरेशन अधिकारी संगीता अग्रवाल, क्षमा दीक्षित अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना, डी ओ ए प्रतीभा सिंह, डी ओ एफ विमल शर्मा, उर्वशी दीक्षित, कमलेश शर्मा, गुरुप्रेम प्यारी जादौन जी, इन्दिरा तिवारी आदि उपस्थित रहीं।