अमेठी। भारत सरकार द्वारा निर्गत संकल्प HEW- Hub for empowerment of women के अंतर्गत 100 दिवसीय गतिविधियों के आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज कम्पोजिट विद्यालय धनी जलालपुर गौरीगंज में बालिकाओं को गायत्री देवी (सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं दी जाने वाली सुविधाओ को बताया गया।हिंसा से पीड़ित महिला 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकती है एवं बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया और बच्चों को पम्पलेट देकर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गायत्री देवी (सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर, विद्यालय की प्रधानाचार्या जान्वी गुप्ता , स्टॉफ व बालिकाएं मौजूद रहीं।