बच्चों से काम लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना एएचटीयू, बाल संरक्षण विभाग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र में चलाया गया बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान ।

पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 12.07.2024 को थाना AHTU-(Anti-Human Trafficking Unit मानव तस्करी निरोधी इकाई), बाल सरंक्षण विभाग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र में बाल श्रम रोकथाम के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया तथा बाल श्रम कराने वाले दुकानदारों व अभिभावकों तो चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई दुकानदार यदि बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । अभियान के दौरान श्रम अधिकारी श्री दुष्यन्त कुमार एवं सुनील शुक्ला, बाल संरक्षण अधिकारी श्री राजीव प्रताप सिंह तथा थाना AHTU से प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षी प्रशांत यादव एवं महिला आरक्षी अल्का वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.