फतेहपुर: जिले के मुराइन टोला से संचालित राष्ट्र स्तरीय गीत गोविंद प्रकाशन 3 वर्ष से लेखकों एवं संपादको की पुस्तक प्रकाशित करता हुआ आया है । फतेहपुर में भी ऐसे कई लेखक होंगे जो लेखन क्षेत्र में रुचि रखते हैं अतः उनकी मदद एवं उनके हुनर को निखारने हेतु गीत गोविंद प्रकाशन ने ममता फाउंडेशन के साथ एक अभियान चलाया है जिसमें वह जिले के सभी विद्यालयों में निशुल्क निबंध प्रतियोगिता कराएंगे और बच्चों को सम्मानित करेंगे ।
जो विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ होंगे उन सभी लेखों की एक पुस्तक भी बनाई जाएगी जो हमारे फतेहपुर की शान को बढ़ाएगा । अभियान को मुख्य रूप से सावन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, हार्दिक अग्रहरी संचालक गीत गोविंद प्रकाशन एवं रितेश श्रीवास्तव संचालक ममता फाउंडेशन चला रहे हैं ।
इस अभियान को आज पक्का तालाब स्थित आर एस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी ने विद्यालय में प्रकाशन के साथ इस निबंध प्रतियोगिता को आयोजित कर मुहिम को प्रारंभ किया, कुल 88 छात्रों ने छात्र एवं छात्राओं ने इस निबंध प्रतियोगिता में निःशुल्क हिस्सा लिया ।
प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव जी ने कहा यह अभियान लेखन क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सौभाग्य शाली है तथा यह अपने फतेहपुर के विकास में भी कार्य करेगा ऐसे अभियानों का हमारा विद्यालय हमेशा से सहयोग करता आया है तथा आगे भी करेगा, हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाना तथा उनके हुनर को विकसित करना है ।
विद्यालय में अभियान का संचालन अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा सिंह वैश द्वारा किया गया । प्रकाशन से संचालक हार्दिक अग्रहरी, ममता फाउंडेशन से नितेश श्रीवास्तव, यश श्रीवास्तव, राधा देवी, हर्षित तथा रमन उपस्थित रहे ।