जब सब कुछ है ऑनलाइन तो संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों: पंकज सिंह

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि शासन बेसिक शिक्षा परिषद में समस्त पंजिकाओं को डिजिटल करने के साथ-साथ समस्त शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी चाहता है, तो फिर प्रतिमाह होने वाली संकुल शिक्षक बैठक ऑफलाइन क्यों? पंकज सिंह ने बताया कि इस ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक को विद्यालय समय के उपरांत 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच रखा जाता है जिससे शिक्षक विद्यालय समय के बाद भी दूर दराज के विद्यालयों में 4:00 बजे तक फंसा रहता है। जबकि विभाग द्वारा लगभग समस्त प्रशिक्षण, बैठके आदि ऑनलाइन माध्यम से की जा रही हैं,फिर भी विद्यालय के शिक्षकों की इस बैठक को ऑफलाइन क्यों रखा गया ?इससे प्रतीत होता है कि शासन एक तरफ ऑनलाइन हाजिरी एवं दूसरी तरफ विद्यालय समय के बाद ऑफलाइन संकुल शिक्षक बैठक रखकर शिक्षक को मात्र प्रताड़ित करना चाहता है। जब समस्त पंजिकाएं डिजिटल कराई जा रही हैं, समस्त प्रशिक्षण एवं शासन स्तर की बैठके ऑनलाइन हो रही हैं तो फिर इस एकमात्र संकुल शिक्षक की बैठक को ऑफलाइन रखने का कोई औचित्य नहीं है। अतः इसको भी ऑनलाइन करने का आदेश होना चाहिए।

जुलाई माह की संकुल शिक्षक बैठक 16 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य विद्यालय समय के बाद रखी गई है। जिसको ऑफ लाइन के बजाय ऑनलाइन करने के संबंध में शिक्षकों की राय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मांगी गई। शिक्षकों की राय प्राप्त होने पर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराते हुए इस मांग को शासन को समझ रखने हेतु प्रेषित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.