एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जाते समय डीसीएम ने पिकअप में टक्कर मार दी। इससे पिकअप सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई और आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां चार की हालत नाजुक होने से कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसा सोमवार की सुबह करीब पांच बजे का है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना के गांव सलेमपुर के सामने 149 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचते ही एक्सप्रेस-वे की दूसरी लेन पर पंजाब के जिला समरेठहा के धुरी गांव निवासी रमनदीप पुत्र बलबीर सिंह लखनऊ से डीसीएम लेकर फिरोजाबाद जा रहा था।
डीसीएम चालक रमनदीप को झपकी लगने से अनियंत्रित होकर डीसीएम ने मध्य डिवाइडर व उसमें लगी जाली को तोड़ते हुए पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पिकअप सवार मुन्नू व इनकी बुआ कौशल्या देवी की मौत हो गई। अन्य आठ लोग जख्मी हो गए।घायलों में मुकेश पुत्र दीना नाथ, बेटे अंश , यश , दीपू पुत्र राजन सभी निवासी गढ़ बिशनपूरा थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भर्ती कराया गया। वहां से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज में रज्जो, रमांती, राजन व दीपक की हालत नाजुक होने से कानपुर एलएलआर हास्पिटल रेफर कर दिया गया है। बुआ-भतीजे के शव मेडिकल कॉलेज की पोस्टमार्टम हाउस में रख दिए गए हैं। घटना को लेकर तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार व तहसीलदार अतुल हर्ष राजस्व टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इमरजेंसी प्रभारी डॉ. शादाब हुसैन ने बताया कि गंभीर चार लोगों के अंदरुनी चोट हैं। इस कारण रेफर कर दिया गया है। उधर क्षतिग्रस्त पिकअप व डीसीएम को क्रेन से हटाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया गया है।