लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र के सलावतनगर गांव में बहन की शादी से पहले भाई की मौत हो गई। शादी वाले घर में युवक कुर्सी पर बैठा था। पास में ही डीजे बज रहा था। युवक अचानक कुर्सी से गिर गया और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। सोमवार को होने वाली बहन की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मैलानी से सटे गांव सलावतनगर निवासी स्वर्गीय लालाराम की बेटी कंचन की शादी की घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। डीजे पर लोग डांस कर रहे थे। कंचन का भाई राजीव कुमार कामकाज में जुटा था। रात करीब नौ बजे कामकाज निपटाने के बाद राजीव ने नहा धोकर खाना खाया और सबको डांस के लिए बोलने के बाद रात लगभग 10 बजे बरामदे में पड़ी कुर्सी पर जाकर बैठ गया।
उसके भाई मनीष ने बताया कि राजीव अचानक कुर्सी से लुढ़क गया। यह देख सब लोग पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। सांस की आस में परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि युवक की हार्ट अटैक से जान गई है।
मनीष के मुताबिक राजीव न तो बीमार था और न ही कोई तकलीफ थी। दिन में पूरनपुर से सब्जियां, शाम को टेंट से बर्तन आदि सामान खुद ही लाया था। अचानक क्या हुआ, कुछ पता ही नहीं चला। नौजवान बेटे फर्नीचर मिस्त्री राजीव की मौत से मां, भाई, बहन का रो रोकर बुरा हाल है। शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है।