भिंड जिला अस्पताल में शर्मसार करने वाली घटना, स्ट्रेचर नहीं मिला तो घायल पति को पीठ पर लादकर लाई पत्नी

 

भिंड जिला अस्पताल में एक महिला को अपने घायल पति का उपचार कराने के लिए अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर नहीं मिला। इस स्थिति में महिला ने अपने पति को पीठ पर लादकर ट्रॉमा वार्ड से सर्जिकल वार्ड तक पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बीते रोज एक महिला अपने पति का उपचार करने के लिए ट्रॉमा सेंटर में पहुंची थी। पति के पैर में फ्रैक्चर है। ट्रॉमा सेंटर में पति का उपचार करने के बाद महिला को सर्जिकल वार्ड में पति के साथ जाना था। जब स्ट्रेचर की तलाश की तो अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो सका। बताया जाता है कि उक्त महिला ने अपनी पीठ पर अपने पति लादा और वह सर्जिकल वार्ड तक करीब 50 मीटर दूरी तक ले गई। हालांकि महिला उपचार के बाद अपने पति को घर लेकर पहुंची।

इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच कराई जाने के लिए निर्देशित कर दिया है। इस मामले को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस यादव से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने इस पूरे मामले में बोलने में आनाकानी कर दी है। हालांकि जानकारी यह लगी है कि सिविल सर्जन की ओर से सहायक प्रबंधक साकेत चौरसिया को कारण बताओ नोटिस भी थमाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.