ग्यारह लाख रुपए कीमत के गांजा के साथ अन्तर्राज्यीय पांच तस्कर गिरफ्तार 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानू भास्कर व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री अजय कुमार सिंह के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.07.2024 को सुबह थाना कालिंजर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्तों को उ0प्र0-मध्य प्रदेश सीमा के कालिंजर-सतना बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि 02 अभियुक्त सागर पाण्डेय व मनु द्विवेदी मौके पर फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 11 लाख रुपये कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि मुख्य अभियुक्त सुनील व सागर है तथा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से अवैध सूखे गांजे की खेप लाते थे तथा बांदा और आसपास के जनपदों में इसकी बिक्री करते थे । उपरोक्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

अभियुक्तो के कब्जे से

55.26 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा 01 इनोवा क्रिस्टा अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त

01 मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त 06 अदद् मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र राजकरन द्विवेदी निवासी गली-3 सिद्धेश्वर नगर थाना मुरार जनपद ग्वालियर(म0प्र0) ।(मुख्य अभियुक्त)

2. उमेश यादव पुत्र शिवमंगल निवासी गुरेह थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।

3. शोएब मोहम्मद पुत्र मतीन निवासी लाहोरी कस्बा व थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर ।

4. सनी बाजपेयी पुत्र महेश बाजपेयी निवासी शान्ति नगर कालुकुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।

5. रितेश कुमार सिंह पुत्र फूल कुमार निवासी बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर ।

फरार/वांछित अभियुक्त-

1. सागर पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र पाण्डेय निवासी कस्बा व थाना पैलानी जनपद बांदा । *(मुख्य अभियुक्त)

2. मनु द्विवेदी पुत्र जयराम द्विवेदी निवासी ज्वालागंज जनपद फतेहपुर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

1. श्री रामदिनेश तिवारी थानाध्यक्ष कालिंजर

2. श्री अनिल कुमार साहू प्रभारी एसओजी

3. उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र चौकी प्रभारी गुढ़ाकला

4. प्र0उ0नि0 श्री उत्कर्ष सिंह

5. हे0कां0 विश्ववीर सिंह

6. हे0कां0 संदीप कुमार

7. हे0कां0 अश्वनी प्रताप सिंह

8. कां0 यादवेन्द्र सिंह

9. कां0 संजीव कुमार

10. कां0 खेमराज

11. कां0 हेमन्त कुमार

12. कां0 आकाश साहू

13. कां0 प्रतीक

14. कां0 आशीष शर्मा

15. कां0 मनीष मिश्रा

16. कां0 सूर्यांशू शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.