मेहंदी के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

 

मेहंदी के जुलूस का शहर भर में सभी वर्गों ने किया स्वागत

 

व्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा । मोहर्रम की आठ तारीख को शहीदाने करबला हजरत कासिम की याद में कटरा साहब खां स्थित मेहंदी वाले चबुतरे से हर साल की तरह इस साल भी मेहंदी का जुलूस बड़े अदबो एहतराम के साथ हज़रत महबूब शाह वारसी की सरपरस्ती में उठाया गया।

इससे पूर्व दरगाह हजरत अबुल हसन शाह वारसी में मेहंदी की चौकियों को सजा कर ढोल, तांशो के साथ मेहंदी वाले चबुतरे पर लाया गया ,जहां पर शहर के मशहूर बैंडौ ने हज़रत इमाम हुसैन एवं शहीदाने करबला की याद मे मातमी धुन के साथ सलामी पेश की । मेहंदी जुलूस में सबसे आगे बढ़ी तादाद में अलम व जुल्फकार लेकर श्रद्धालुजन चल रहे। अकीदतमंदों द्वारा या अली या हुसैन की सदाएं बुलंद की जा रही थी। इसके साथ शहर के अनेक बैंडौ ने शहीदाने करबला हजरत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुन बजाईं।जिसको सुनकर जुलूस में मौजूद सभी की आंखें नम थी ।विशाल मेहंदी जुलूस की नेतृत्व मेहंदी कमेटी के सदस्य साजिद हुसैन वारसी,हसनैन वारिस वारिसी उर्फ हनी,अरशद हुसैन वारसी, तहसीन इलाही ,माजिद हुसैन वारसी, दानिश वारसी ,शहजाद वारसी एडवोकेट ,सरवर वारसी,फरीद वारिसी , मोहम्मद यूसुफ वारिसी आदि लोग कर रहे थे ।जुलुस में क़ौमी तहफफुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास पूर्व पालिकाध्यक्ष फुरकान अहमद, मंसूरी समाज के अध्यक्ष हाजी मुईनुद्दीन मंसूरी वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी, मोहम्मद आमीन भाई ,इरशाद खान ,इलियास राईन ,फरीद मेंव, उस्मान राईनी, गुलाम वारिस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।सभी वर्गों के लोगों ने शहर भर में विभिन्न स्टाल लगाकर लंगर वितरण किया ।

मेहंदी जुलूस की छटा देखने के लिए श्रद्धालुजनो का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। मेंहदी तुगरा को फूलों से सुसज्जित किया गया था ।इसके अलावा काबा मदीना एवं करबला की सैकड़ों झांकियां चल रही थी ।मेहंदी जुलूस में पुलिस एवं प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.