केन मां की श्रद्धालुओं ने उतारी महाआरती 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। केन जल महाआरती में भक्तों ने की केन मां की वंदना।

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम भव्य रूप से प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी संपन्न किया गया। मितेश कुमार ने बताया कि सभी भक्तगण लोग सावन माह के आने पर अत्यंत ही खुशी प्रतीत हुए और केन जल आरती कार्यक्रम में बड़े ही मनोभाव के साथ आरती संपन्न की गई। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने जानकारी देते हो बताया कि सावन के पावन पर्व पर मंदिर के आसपास की मीट की दुकान बंद होना चाहिए उपस्थित सभी भक्तों से अपील की, कि बारिश का पानी स्टोर करें जिससे पानी का वाटर लेवल बढ़ सके। इस समय नदियों में पानी का बहाव काफी तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ता दिख रहा है जिसको लेकर नदियों के किनारे बसे लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए जिससे वो खतरे से बचे रहें और बाढ़ के प्रकोप से दूर बने रहें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन को भी ऐसे हालातो से बचने के लिए अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस लेनी चाहिए, हालांकि जिला प्रशासन इस बात को लेकर सजग है और हमे पूरी उम्मीद है कि सभी लोग बाढ़ के प्रभाव से दूर रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे। प्रधानमंत्री के एक अभियान के तहत अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने को लेकर जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने सभी से आग्रह किया कि हम सबको इस मुहिम को आगे लेकर चलना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं जिससे गर्मी के मौसम में यही पेड़ हमे राहत प्रदान कर सकेंगे जिनसे हम छाया और शुद्ध हवा प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान कार्यक्रम में खाटू श्याम सेवा मंडल के जिला अध्यक्ष मोंटू गुप्ता जिला सप्रभारी आलोक निगम जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुलिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति नगर महामंत्री बृज किशोर द्विवेदी नगर उपाध्यक्ष रामकरण पर आलोक द्विवेदी ऋषभ सिंह संतोष धुरिया गोलू सहित अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.