ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा संस्कार भारती इटावा के संयोजन में नारायण कॉलेज आफ साइंस एंड आर्ट्स इटावा में आयोजित 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के उपरांत प्रस्तुतिपरक समापन निर्देशक आरिफ शहडोली एवं कार्यशाला सह निर्देशक रवीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में प्रतिभागियों द्वारा श्री गुरुवे नमः का सफल मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिगंबर नारायण तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार भारती कानपुर बुंदेलखंड प्रांत पूर्वी उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यशवीर जी , प्रो. डा. राजेश किशोर त्रिपाठी प्राचार्य जनता कॉलेज बकेवर, प्रधानाचार्य नारायण कॉलेज डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रांतीय सदस्य अत्रि दीक्षित के द्वारा संस्कार भारती इटावा के दायित्वधारियों के सहयोग से भारत माता, माता सरस्वती एवं भगवान नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ संस्कार भारती के ध्येय गीत के गायन के साथ शुभारंभ किया गया |
प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं द्वारा गुरू पूर्णिमा श्रृंखला पर आयोजित प्रस्तुतियों में गुरू की महत्ता को प्रतिपादित करती प्रस्तुति श्री गुरूवे नमः” का प्रेरणादायी मंचन को उपस्थित अतिथि एवं अन्य सभी आगंतुकों ने भरपूर तालिया के साथ सराहा। मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री दिगंबर नारायण तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रंगमंच पर होने वाली प्रेरणादायक प्रस्तुतियां समाज के लिए एक दर्पण का कार्य करती हैं ,नाट्य प्रस्तुतियों के रूप में यह समस्त प्रेरक प्रसंग जन-जन के लिये प्रेरणास्रोत बनेंगे।
श्री गुरुवे नमः नाटक का लेखन व निर्देशन करने वाले प्रशिक्षक एवं निर्देशक मु. आरिफ शहडोली एवं रंग प्रशिक्षक रवीन्द्र चौहान ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा श्री गुरूवे नमः नाट्य प्रस्तुति में गुरू और शिष्य परम्परा के प्रेरक प्रसंगों एवं लोक कथाओं का समावेश किया गया है।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा नाट्य कार्यशाला के समस्त प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| कार्यशाला संयोजक अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव श्री कुलदीप अवस्थी द्वारा किया गया | कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य महेश चंद तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति भदौरिया, नमिता तिवारी , योगेश कटियार, प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रशांत दीक्षित बॉबी, दुष्यंत चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार मिश्र, उमेश चंद्र शंखवार, वैभव गुप्ता, दीक्षा शुक्ला, गोपाल तिवारी, हरिदत दीक्षित ,सौरभ सक्सेना, वीरेंद्र जैन, सुवेश तिवारी,सोनी सक्सेना एवं दीपक तिवारी सहित कॉलेज परिवार, प्रशिक्षु छात्रों के अभिभावकों एवं अन्य आगंतुकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही |
प्रस्तुति देने वाले छात्र एवं छात्राएं एवं सहयोगी निम्नवत रहे। तान्या,विराट,शैफाली,सृष्टि, आराध्या, अभिनव, कुलदीप कुमार मिश्र, संदीप यादव, शाहनवाज खान, इच्छा, मणि, तमन्ना शर्मा, वयून, शिवन्या,प्रतीक,लकी,तृषा, निखिल, भास्कर आदि प्रतिभागियों ने अभिनय किया और मंच के पीछे प्रस्तुति प्रबंधक अत्रि दीक्षित, मंच प्रबंधक संदीप यादव ,मंच परिकल्पना शीलेन्द्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र चौहान, मेकअप- सृष्टि, इच्छा, मणि कास्ट्यूम – सृष्टि, शाहनवाज संगीत- कुलदीप मिश्र, प्रकाश व्यवस्था- अमित कुमार | ध्वनि व्यवस्था- अभिनव ,कविता, अजीत कुमार चन्देल – बरगद के पात्र रुप में तथा गीत के बोल- अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र के साथ प्रस्तुति संयोजन सचिव कुलदीप अवस्थी रहे।