न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज बांदा में आज दिनांक 18 जुलाई को 60 यूपी एनसीसी बटालियन के समादेशाधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया द्वारा एनसीसी के बी एवं सी प्रमाण पत्र वितरित किए गए कर्नल पठानिया ने एनसीसी के कैडेटों को एनसीसी के फायदे एवं सर्टिफिकेट के द्वारा उन्हें किन जगहों पर लाभ मिल सकता है की जानकारी प्रदान की उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी सेना की रीड की हड्डी है जो सेना को पीछे से मजबूती प्रदान करती है इसके साथ ही उन्होंने आरडी परेड का महत्व नीट में एनसीसी का महत्व एवं संपूर्ण जीवन में एनसीसी के महत्व के विषय में बृहद जानकारी प्रदान की महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर के एस कुशवाहा ने एनसीसी के लोगों एकता एवं अनुशासन के बारे में बताया तथा उन्होंने कहा की कैडेट अपने जीवन में इन दो बातों का सदैव ध्यान रखें जिससे उन्हें उत्तरोत्तर उन्नति मिलती रहेगी इस मौके पर एक कैडेट एक पेड़ ध्येय के अंतर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें कर्नल बृजेश पठानिया प्राचार्य डॉक्टर कुशवाहा बूटा अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंह परिहार एनसीसी अधिकारी डॉक्टर प्रत्युष मिश्रा बटालियन के सूबेदार मेजर तथा मनीष कुमार एवं एनसीसी के सभी कैडेटों की मौजूदगी रही