हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा मात्र 12 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये इटावा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से 01 ईंट आलाकत्ल की गयी बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही।

आपको बताते चलें दिनांक 21.07.2024 को वादिनी ऊषा देवी पत्नी शिशुपाल निवासी ग्राम अकबरपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा हाल निवासी ओमपुरम कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा द्वारा थाना बसरेहर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 20.07.2024 को उसके पति शिशुपाल की ब्रजपाल पुत्र रामसिंह 2. शिवम उर्फ लालू पुत्र बालक राम ने ग्राम अकबरपुर स्थित खेत पर ले जाकर हत्या कर दी एवं शव को थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत मोटर साइकिल के नीचे रखकर भाग गये जिन्हें वैदपुरा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना प्राप्त होने पर मेरे द्वारा उक्त शव की पहचान मेरे पति के रूप में की गयी । सूचना पर तत्काल थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 60/2024 धारा 103(ए)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या/लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा आज दिनांक 22.07.2024 को थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 02 व्यक्ति ग्राम रम्पुरा नहर पटरी की ओर से आते दिखायी दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो मुडकर भागने लगें जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये बसगंवा पुल से रम्पुरा नहर पटरी पर समय 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया ।.उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पूछताछ के आधार पर थाना बसरेहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/2024 धारा 103(ए)/238 बीएनएस में धारा 105 बीएनएस तरमीम की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. ब्रजपाल पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम अकबरपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष । 2. शिवम उर्फ लालू पुत्र बालकराम निवासी ग्राम अकबरपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 60/2024 धारा 105/238 बीएनएस थाना बसरेहर जनपद इटावा ।

पुलिस टीम प्रथम टीम उ0नि0जय प्रकाश प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम उ0नि0 समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 राजेन्द्र, हे0का0 मोहित, का0 विनोद कुमार, का0 रिंकु, का0 अवनीश कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.