जिले में कानून व्यवस्था दुरस्त करने के लिए सट्टे जुए के अपराधियों ने खाई कसम 

 

 *ब्यूरो रिपोर्ट आरिफ खान बाबा आगरा*

आगरा (इरादत नगर)

कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक प्रयासों के साथ ही आगरा कमिश्ननर जे.रविंद्र गौड़ आगरा कमिश्नरेट के सभी जुआ सट्टे के अपराधियों को संवाद के जरिए अपराध से विमुख करने का अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा के दिशानिर्देश में नई पहल करते हुए थाना इरादतनगर में जुआ सट्टे ओर अन्य अपराधियो और गैंग मेंबरों को रविवार को थाना प्रभारी इरादतनगर भूपेंद्र बालियान की अध्यक्षा में बुलाया गया है। यह सभी हिस्ट्रीसीटर यहां पर आयोजित संकल्प शिविर में हिस्सा लेकर अपराध प्रभारी निरीक्षक निरंजन सिंह सिरोही व निरीक्षक सर्वेश कुमार के द्वारा जुए सट्टे व अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए साथ ही अपराध न करने की शपथ दिलवाई।

प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर भूपेंद्र बालियान ने बताया कि थाना इरादत नगर क्षेत्र में दर्जनों जुआ सट्टे व अन्य संगीन अपराधों से जुड़े अपराधियों से रविवार के दिन अपराध न करने का संकल्प दिलवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.