फूड प्वाइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 8 लोग बीमार

बिंदकी फतेहपुर
बासी दाल और सब्जी खाने से एक ही परिवार के 8 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिनमें 3 बच्चे भी शामिल है सभी मरीजों को उल्टी दस्त की शिकायत बढ़ने पर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इस बड़े मामले के बाद हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार खजुहा ब्लाक क्षेत्र के रणमस्तपुर गांव में एक ही परिवार के जय सिंह उम्र 24 वर्ष, मनीषा उम्र 21 वर्ष पत्नी नीरज, अंशिका 4 वर्ष पुत्री राजू, आशु 10 माह पुत्र रामबाबू, संगीता देवी 25 वर्ष पत्नी रामबाबू, महरनिया उम्र 50 वर्ष पत्नी मेवालाल, विद्या देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी राजू, अहम ढाई वर्ष पुत्र राजू ने 1 दिन के पहले घर में बनी दाल और चचेढ़े की सब्जी खा लिया जिसके कारण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। फूड प्वाइजनिंग के कारण सभी लोगों में उल्टी दस्त शुरू हो गई जिन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस संबंध में फूड प्वाइजनिंग के शिकार क परिजन रमेश निषाद ने बताया कि परिवार के सभी लोगों ने घर में 1 दिन पहले बने दाल और चचेड़ी की सब्जी खा लिया जिसके कारण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ जय सिंह ने बताया कि 8 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर आए हैं जिसमें 3 बच्चे भी हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.