सरकारी दफ्तर में महिला ने खुद पर छिड़का डीजल, आग लगाने की कोशिश

 

संतकबीरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला ने अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया।  मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने किसी तरह महिला को कब्जे में लेकर उसे नियंत्रित किया। आरोप है कि महिला अपने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत और अधिकारियों से कब्जा मुक्त करवाने की फरियाद लेकर लंबे समय से दौड़ रही थी।

मंगलवार को आजिज आकर उसने ये कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक, महुई गोलीकांड में शामिल आरोपियों के कब्जे में की गई जमीन को मुक्त कराने के लिए महिला अधिकारियों के दफ्तर का का चक्कर लगा रही थी मंगलवार को न्याय न मिलने से नाराज होकर मृतक धर्मेंद्र की पत्नी और मां कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंच गई। दफ्तर के बाहर ही शरीर पर डीजल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश करने लगी। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जाकर महिला को पकड़ लिया और हाथ से डीजल भरी बोतल छीन लिया।

घटना की जानकारी होने पर एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। महिला को दो दिन में न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया। इसके बाद महिला को थाने भेजवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.