गोसंरक्षण और पौधारोपण में लापरवाही पर वीडियो निलंबित

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। गौशाला में गोवंशों के संरक्षण की फर्जी जानकारी देने और पौधारोपण में लापरवाही बरतने पर जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया।मामले की जांच बिसंण्डा वीडियो को सौंप गई है और 15 दिन में आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने कहा है कि 19 जुलाई को जौराही में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया तो मौके पर एक भी गोवंश नहीं मिले जबकि बड़ोखर खुर्द ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पुष्पा प्रियदर्शनी ने यहां 60 गोवंश संरक्षित होने की जानकारी दी थी उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया जाना था लेकिन न गड्ढे खोदे गए और ना ही पौधे लगाए गए निरीक्षण के समय भी अनुपस्थित रही । बड़ोखर खुर्द वीडियो ने भी 22 जुलाई को वीडियो पुष्पा पर कार्यवाही की संतुस्ती की थी उन्होंने पुष्पा प्रियदर्शनी को निलंबित कर बड़ोखर खुर्द मुख्यालय से संबद्ध किया गया है मामले की जांच खंड विकास अधिकारी बिसंडा को सौंपी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.