मोबाइल के चक्कर में हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो युवकों की गई जान, दो घायल

 

शाहजहांपुर के तिलहर में बरेली की ओर तेज गति से जा रही कार मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबा के सामने डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य  घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पैरों के पास गिरे मोबाइल फोन को उठाने के चक्कर में हादसा हो गया।

शाम लगभग 4:30 बजे हाईवे पर छाया ढाबा के सामने तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर विपरीत दिशा में घूम गई। दुर्घटना में कार चालक बरेली के बिहारीपुर सब्जी मंडी निवासी राहुल और वहीं के पवन विहार निवासी सीमेंट कंपनी के सेल्स मैनेजर असित द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक की सीट के पास बैठे इटावा के रामलीला मैदान निवासी (हाल निवासी बरेली)  सत्यम मिश्रा और पिछली सीट पर बैठे बरेली के इंदिरा नगर निवासी  विट्ठल खंडेलवाल की मौत हो गई।

डॉक्टर ने बताया कि असित के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई। सूचना पर विट्ठल के रिश्ते के बहनोई शाहजहांपुर निवासी अंकित खंडेलवाल सीएचसी पहुंचे। अंकित ने बताया कि विट्ठल के पिता सुशील खंडेलवाल की कोरोना में मौत हो चुकी है। मृतक विट्ठल अग्रवाल परिवार में अकेले पुत्र थे। उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। विट्ठल के बहनोई नोएडा में काम करते हैं।  हादसे में गंभीर घायल असित द्विवेदी ने बताया कि कार राहुल चला रहा था। उसका मोबाइल बात करते समय सीट के नीचे गिर गया। चलती कार में मोबाइल उठाते समय अचानक वह असंतुलित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। बाद में तेज धमाके जैसी आवाज के साथ वह बेहोश हो गए। 

गाड़ी को काटकर निकाला गया बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज स्पीड में थी। गांव बिलहरी के पूर्व प्रधान दिनेश गंगवार घटना के कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गए। बताया, डिवाइडर से टकराने के बाद कार विपरीत दिशा में घूम गई। मृतक विट्ठल गाड़ी में फंस गए थे। इसलिए गाड़ी को काटकर बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.