गर्लफ्रेंड संग मसाज पार्लर में पार्टी: बर्थडे का जश्न, हिस्ट्रीशीटर के कत्ल की कहानी

नई दिल्ली: मायानगरी मुंबई… जो कभी नहीं सोती। जब बाकी सारे शहर सोते हैं, तो मुंबई जागती है। सड़कें हर वक्त चकाचौंध में डूबी रहती हैं। रेस्टोरेंट और क्लबों में पार्टियों का दौर कभी खत्म नहीं होता। लेकिन इसी मुंबई में हुई एक खौफनाक वारदात ने हर किसी को दहला कर रख दिया है। तारीख थी 23 जुलाई 2024, वक्त रात के करीब 12:30 बजे और जगह मुंबई के वर्ली नाका का सॉफ्ट टच स्पा। करीब 50 साल का एक आदमी अपनी 21 साल की गर्लफ्रेंड के साथ इस मसाज पार्लर में पहुंचता है। उसका अक्सर यहां आना-जाना था, इसलिए मसाज पार्लर में काम करने वाले लोगों से उसकी जान-पहचान थी और वो उससे बर्थडे की पार्टी मांगते हैं।

स्पा सेंटर के अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड को लेकर वो पास के एक क्लब में जाता है। यहां सब लोग मिलकर आधी रात को ही पार्टी करते हैं और शराब पीते हैं। पार्टी का दौर खत्म होता है, ये लोग वापस मसाज पार्लर आते हैं। अब कुछ देर रुकने के बाद बाकी सब लोग पार्लर से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन वो शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अंदर ही रुकता है। अभी कुछ ही मिनट बीते होंगे कि दो अजनबी आदमी उस मसाज पार्लर के अंदर दाखिल होते हैं। अचानक एक चीख सुनाई देती है और थोड़ी देर बाद ये दोनों आदमी बाहर निकल आते हैं। अंदर जाकर देखा जाता है, तो जिस शख्स ने थोड़ी देर पहले ही अपने बर्थडे की पार्टी की थी, खून से लथपथ मिलता है।

मामले की खबर पुलिस को दी जाती है और पता चलता है कि जिसका मर्डर हुआ, उसका नाम गुरुसिद्धप्पा वाघमारे उर्फ चुलबुल पांडे था। सवाल खड़ा होता है कि आखिर किसने इतनी बेरहमी के साथ चुलबुल पांडे का कत्ल किया? वो दो हत्यारे कौन थे, जो साए की तरह आए और इस वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो गए? और उन दोनों को कैसे पता चला कि चुलबुल पांडे इस वक्त उस मसाज पार्लर के अंदर है? लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस तफ्तीश में जुट जाती है। सीसीटीवी खंगाले जाते हैं। पूछताछ शुरू होती है, तो मारे गए चुलबुल पांडे को लेकर बेहद चौंकाने वाली कहानी सामने आती है।

दरअसल, जिस चुलबुल पांडे का कत्ल हुआ, वो एक हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस के मुताबिक, उसके ऊपर रेप, रंगदारी और हत्या की कोशिश सहित संगीन धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज थे। हालांकि, चुलबुल पांडे खुद को पुलिस का मुखबिर और एक आरटीआई एक्टिविस्ट बताता था। बीती 17 जुलाई को उसका बर्थडे था। मंगलवार रात को जब चुलबुल पांडे सॉफ्ट टच स्पा पहुंचा, तो वहां काम करने वाले लोगों ने उससे पार्टी मांगी। चुलबुल स्पा में अक्सर आता-जाता रहता था, इसलिए ज्यादातर स्टाफ उसे जानता था। चुलबुल पांडे का कत्ल रात में करीब 2:30 बजे हुआ।

वहीं, पुलिस का कहना है कि उसने गुरुवार को इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती साक्ष्यों से पता चलता है कि सुपारी लेकर चुलबुल पांडे की हत्या की गई है। हालांकि, पुख्ता तौर पर जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड और स्पा के उन तीन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिनके साथ उसने पार्टी की थी। पुलिस ने मामले की तहकीकात के लिए 6 टीमों का गठन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.