इटावा के बकेवर सिक्सलेन हाईवे पर बिजौली के पास हाईवे के किनारे खड़े खाली डंपर में पीछे से आ रही एक डीसीएम जा भिड़ी। जिससे डीसीएम चालक की गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार शाम करीब आठ बजे आगरा कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर बिजौली ओवरब्रिज के पहले हाईवे के किनारे खड़े एक डंपर में पीछे से डीसीएम जा भिड़ी। जिससे डीसीएम का चालक रविन्द्र निवासी बद्दी सोलन हिमाचल जनपद सोलन गंभीर रूप से घायल हो गया। बिजौली चौकी पुलिस और राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस से चालक को उपचार के लिए 50 शैया अस्पताल भिजवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल डॉक्टर सत्येंद्र साहू ने उसका उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान रविन्द्र ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर मृतक चालक के परिवार वाले सोलन से गुरुवार सुबह बकेवर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, डीसीएम चालक को झपकी आ जाने के कारण डीसीएम डंपर में जा भिड़ी। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक चालक हिमाचल प्रांत का रहने वाला था। हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के बद्दी से एक डीसीएम सामान लादकर उन्नाव ले जा रही थी।